रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कुंवर सिंह के जीवन और उनके योगदान को याद किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना एवं आचार्य अमरदीप ने किया. प्रभारी श्री खन्ना ने वीर कुंवर सिंह को भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पुरोधा, अतुलनीय पराक्रम एवं शौर्य का प्रतीक बताया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई. शिशु वर्ग भाषण प्रतियोगिता में प्रथम धैर्यष झा, द्वितीय आयुष कुमार, तृतीय काव्या बक्शी एवं चित्रकला में प्रथम आकांक्षा कुमारी, द्वितीय स्मृति कश्यप, तृतीय नव्या श्री, बाल वर्ग भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सूर्यांश रंजन, द्वितीय विभा भट्टाचार्य, तृतीय देवांशु राज, चित्रकला में प्रथम उषा गोराई, द्वितीय प्रतिमा कुमारी व तृतीय स्थान रीत कुमारी ने प्राप्त किया. विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ गायत्री कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य अमरदीप नाथ शाहदेव, शशि कांत, शेखर कुमार, इंद्रजीत सिंह, गौतम कुमार, राकेश कुमार सहाय, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, श्वेता पंडा का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें