रजरप्पा में होली के उल्लास में डूबे लोग, खूब उड़े अबीर-गुलाल

रजरप्पा में होली के उल्लास में डूबे लोग, खूब उड़े अबीर-गुलाल

By SAROJ TIWARY | March 16, 2025 10:02 PM
an image

रजरप्पा/चितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के लोग दो दिनों तक रंगों के उत्सव होली के उल्लास पर डूबे रहे. चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, मारंगमरचा, बड़कीपोना, छोटकीपोना, मुरुबंदा, बोरोबिंग, मायल, भुचूंगडीह, सुकरीगढ़ा, लारी सहित विभिन्न गांवों में शुक्रवार व शनिवार को होली की धूम रही. लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया. जगह-जगह लोग डीजे पर नाचते गाते रहे. होली का उल्लास बच्चों और नौजवानों में कुछ ज्यादा ही नजर आया. सुबह से ही बच्चे पिचकारी और वॉटर गुब्बारा से होली खेलते रहे. बच्चे और युवाओं की टोली राहगीरों को रंग लगा रहे थे. जगह-जगह चौक चौराहों पर युवाओं की टोली फिल्मी और फागुनी गीतों पर थिरकती रही. चितरपुर के काली चौक, तिवारी मुहल्ला, शिवालय रोड, चितरपुर मेन रोड, मायल बाजार, सोनार टोला आदि जगहों में रंग अबीर गुलाल के साथ कपड़ा फाड़ होली भी खेली गयी. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शाम पांच बजे से लोग एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. लजीज पुआ पकवान आदि व्यंजनों का लुत्फ उठाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version