रामगढ़. जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत उपायुक्त ने रक्तदान कर की. इसके बाद डीडीसी रोबिन टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, गोपनीय प्रभारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने रक्तदान किया. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि रक्त के महत्व व जरूरतमंद व्यक्तियों तक रक्त की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है. सभी को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से हम किसी की जान भी बचा सकते हैं. यह हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है. डीडीसी श्री टोप्पो ने निडर व निर्भीक होकर रक्तदान करने को कहा. रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाना गर्व की बात है. गोपनीय प्रभारी श्री गुप्ता ने रक्तदान कर बताया कि रक्तदान करना अपने आप में सुखद अनुभूति है. रक्तदान कर हम किसी व्यक्ति की जान, तो बचा ही सकते हैं. अपने शरीर को भी स्वस्थ और निरोग बना सकते हैं. रक्तदान करने वालों में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अधिकारी, दुलमी के सीओ, एसएमपीओ रामगढ़, सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने रक्तदान करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें