:::::रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज होगा मतदान, प्रशासनिक तैयारी पूरी

रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:38 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर दंडाधिकारियों, मतदान पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को रवाना किया गया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक टीवी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने डिस्पैच सेंटर पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध करायी जा रही सामग्रियों का जायजा लिया. सभी सेक्टर दंडाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को शुभकामना दी. उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने एवं निर्धारित समय पर मतदान शुरू करने का निर्देश दिया. डिस्पैच के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने मतदान संपन्न कराने जा रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण के अनुरूप निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यों को पूरा करने काे कहा. डिस्पैच के दौरान वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी इवीएम कोषांग सह अपर समाहर्ता, बड़कागांव के निर्वाची पदाधिकारी, रामगढ़ के निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे. मतदान कर्मियों को किया गया रवाना : रामगढ़ कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हो रहे महिला मतदान कर्मियों व पुरुष मतदान कर्मियों को गुलदस्ता देकर रवाना किया गया. सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है : एसपी : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अलग से पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी बूथों पर मेडिकल किट के साथ मेडिकल स्टाफ भी हैं. सभी बूथों पर वॉलिंटियर्स भी प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान : मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 356993 मतदाता (181145 पुरुष, 175848 महिला ) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान विधि -व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी व माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 406 पोलिंग बूथ हैं. इसके लिए 406 पोलिंग पार्टी एवं 20 प्रतिशत आरक्षित पोलिंग पर्सनल की नियुक्ति की गयी है. जिला स्तर पर बने हैं कंट्रोल रूम : मतदान को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित है. इसकी दूरभाष संख्या 06553-261522, 9973314112 है. इन दूरभाष संख्या पर मतदान से संबंधित सूचना दी जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version