रामगढ़ छावनी परिषद में नये मापदंडों के अनुसार मिलेगा मकान बनाने का नक्शा, जानें क्या-क्या होगा बदलाव

Ramgarh News: छावनी परिषद रामगढ़ कैंट के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में शहर के डेवलपमेंट को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत चार तल्ला भवन निर्माण की स्वीकृति का आदेश मिलेगा.

By Rupali Das | July 9, 2025 10:21 AM
an image

Ramgarh News | रामगढ़, सलाउद्दीन: रामगढ़ में आई डीईएस अनंत आकाश ने प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार रामगढ़ शहर में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत चार तल्ला भवन निर्माण की स्वीकृति का आदेश शीघ्र जारी होने वाला है. इस दौरान वार्ड नंबर सात और आठ के कुछ क्षेत्रों में नक्शा स्वीकृत कर मकान बनाने की भी इजाजत मिलेगी.

स्टेडियम का डीपीआर बन कर तैयार

आई डीईएस ने कहा कि छावनी परिषद कार्यालय के बगल में बृहद सामुदायिक भवन और फुटबॉल मैदान में स्टेडियम का डीपीआर बन कर तैयार है. नया बस स्टैंड की 16 दुकानें व प्रथम तल्ला के हाल भी आवंटित किये जायेंगे. जिला प्रशासन ने छावनी परिषद को बस स्टैंड हैंडओवर कर दिया है. मालूम हो कि रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र 37 स्क्वायर किलोमीटर व 10 हजार एकड़ क्षेत्र का है. रामगढ़ शहर के सभी हृदय स्थली क्षेत्र छावनी परिषद के अंतगर्त ही आते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

2015 बैच के अधिकारी हैं अनंत आकाश

बता दें कि अनंत आकाश 2015 बैच के सिविल सर्विस आइ डी इ एस अधिकारी हैं. वह उत्तराखंड रूडकी कैंट बोर्ड के सीईओ, बैरकपुर वेस्ट बंगाल कैंटोमेंट के सीईओ और रक्षा संपदा अधिकारी गुजरात मंडल के डीईओ के पद पर कार्य करने के बाद रामगढ़ छावनी परिषद में सेवा दे रहे हैं. रामगढ़ डीएस कॉम्पलेक्स स्थित प्रभात खबर कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ कैंट के अंनत आकाश ने पूरा विजन, नयी योजना और कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी.

कई विभागों में सर्विस टैक्स बकाया

अनंत आकाश ने बताया कि छावनी परिषद का कई विभागों में सर्विस टैक्स बकाया है. इसमें रेलवे विभाग पर 70 करोड़, राज्य सरकार के पुलिस विभाग के पास 74 लाख 44 हजार, पंजाब रेजिमेंट सेंटर व सिख रेजिमेंट सेंटर के पास लगभग 40 करोड़ और राज्य सरकार के अन्य विभागों में 91 लाख का सर्विस टैक्स का बकाया है. अनंत ने कहा कि अगर नियमित सर्विस टैक्स छावनी परिषद को मिले, तो 126 करोड़ के वार्षिक बजट में अतिरिक्त राशि की बढ़ोतरी के साथ ही रामगढ़ का सभी मास्टर प्लान पूरा करने में विभाग सक्षम होगा.

यह भी पढ़ें झारखंड में 10 बच्चों की मां को पति ने टांगी से वार कर किया जख्मी, हालत गंभीर, 20 दिन पहले दिया था बेटे को जन्म

दो लाख पहुंची आबादी

अनंत आकाश ने बताया कि 2011 के जनगणना के अनुसार छावनी परिषद क्षेत्र की आबादी 88 हजार थी. यह 14 सालों में बढ़ कर लगभग दो लाख पहुंच गयी है. 10 हजार एकड़ के पूरे क्षेत्र फल में सफाई, ड्रेनेज, सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्क, अस्पताल, आठ स्कूल समेत सभी काम कराया जा रहा है. इलाके में 180 स्थायी कर्मी और लगभग 300 ठेका कर्मी है. छावनी का वार्षिक बजट 126 करोड़ का है. छावनी परिषद सीएफसी फंड, डीएमएफटी फंड, सर्विस टैक्स व अन्य स्रोतों से प्राप्त राशि से काम पूरा कराती है. बढ़ती आबादी के अनुरूप सभी कार्यों को कराने के लिये बजट अपर्याप्त है.

नये मापदंडों के अनुसार मिलेगा भवन निर्माण का नक्शा

अनंत आकाश ने बताया कि छावनी परिषद का नगर परिषद में स्थानांतरण की प्रक्रिया अभी जारी है. कई प्रस्ताव पर केंद्र व राज्य सरकार को निर्णय लेना है. लेकिन स्थानांतरण प्रक्रिया से अलग छावनी बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सरकार को भेजा है. टेरी गाइड लाइन और जीओसीआइएनसी के तहत आर्मी कमांडर 1941 के निर्णय पर छावनी परिषद बोर्ड अहम फैसला लिया है.

बता दें कि 1941 में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि कैंटोमेंट के कुछ क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा. इसके तहत वार्ड नंबर सात व आठ के क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं, वे असंवैधानिक हैं. घनी आबादी वर्तमान में मौजूद है. हजारों निर्माण नये हो गये हैं. इसके लिये बोर्ड 1941 के निर्णय में संशोधन करा कर नियम परिनियम के तहत सभी निर्माण कार्य को स्वीकृति लेने का आदेश जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: श्रम अधीक्षक ने यात्री वाहन और ट्रांसपोर्ट संचालकों के साथ की बैठक, दिये अहम निर्देश

इसी तरह पूरे छावनी परिषद क्षेत्र में भवन नक्शा पास कराने में भी कई प्रतिबंध लगाये गये थे. टेरी गाइड लाइन के अनुसार बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के बाद चार तल्ला तक निर्माण कार्य के लिये प्रस्ताव पारित करा रही है. इसके बाद लोगों को नया नक्शा नये मापदंड के अनुसार छावनी परिषद से स्वीकृत होने लगेगा.

रामगढ़ मेन रोड़ का कायाकल्प

अंनत आकाश ने जानकारी दी कि रामगढ़ टायर मोड़ से रांची रोड तक पुराना एनएच 33 वर्तमान में स्टेट हाइवे रोड जीर्णोधार का प्रस्ताव झारखंड सरकार के सड़क विभाग को भेजा गया है. सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम, जेबरा क्रॉसिंग समेत सभी काम होना है. राज्य सरकार से प्रस्ताव स्वीकृत होते ही काम शुरू होगा. लगभग 10 किलोमीटर ड्रेनेज बनाया गया है. लेकिन अभी लगभग 10 किलोमीटर और बनाने की जरूरत है. तभी शहर के मुहल्लों में जल जमाव खत्म होगा.

स्कूल व हॉस्पिटल होंगे अपग्रेड

अनंत आकाश ने कहा कि छावनी परिषद का एक हॉस्पिटल व आठ स्कूल संचालित हो रहा है. शहर के सुभाष चौक स्थित बालिका विद्यालय में कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल को मैट्रिक दसवीं तक करने की योजना है. साथ ही छावनी हॉस्पिटल में पैथोलॉजी में 65 टेस्ट कराया जायेगा. एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा बहाल होगी. एनआइसीयू वार्ड भी जल्द ही काम करेगा.

यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड में भी दिखेगा भारत बंद का असर, बैंक से कोयला खदान तक कामगार होंगे हड़ताल में शामिल

तालाब और पार्क में सुविधायें बढ़ेंगी

शहर के बिजुलिया तालाब और ब्रिगेडियर पुरी पार्क में सुविधायें बढ़ायी जायेगी. तालाब के चारों ओर लाइट, पाथ वे, व्यायामशाला और हरियाली को बढ़ाया जायेगा. इसके लिये डीएमएफटी फंड से कार्य योजना तैयार की गयी है. धंधार पोखर की भी सफाई करायी जायेगी.

यह भी पढ़ें  Train News: दिल्ली से रांची आ रही गरीब रथ ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से मचा हड़कंप, चलती ट्रेन से कूदे पैसेंजर

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version