बाइक पर पीछे बैठा युवक नाला पार कर भागने में रहा सफल रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने कटिहार (बिहार) कोढ़ा गैंग के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी भागने में सफल रहा है. वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उक्त बातें एसपी अजय कुमार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची रोड रेलवे स्टेशन के समीप दो अपराधी हथियारों से लैस संदिग्ध रूप से भ्रमण कर रहे हैं. दोनों काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार हैं. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास छापामारी अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से इफिको गेट की ओर भागने लगे. पुलिस ने ठहरने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं ठहरे. इस दौरान इफिको गेट के समीप बाइक असंतुलित होने से सड़क पर गिर गये. घटना में बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हो गया. पीछे बैठा युवक नाला पार कर भागने में सफल रहा. पकड़ा गया व्यक्ति कोढ़ा गांव (जिला कटिहार, बिहार) निवासी रामकुमार यादव उर्फ अमन कुमार (34 वर्ष), पिता महेश यादव है. फरार युवक का नाम राहुल कुमार यादव (27 वर्ष, पिता छेम्मो यादव) है. पूछताछ में रामकुमार ने स्वीकार किया कि उसका फरार साथी राहुल कुमार यादव भी कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है. दोनों झारखंड व बिहार में छिनतई व लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. झारखंड व बिहार के कई थाना में रामकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रामकुमार को जेल भेज दिया. फरार राहुल कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. प्रेस वार्ता में पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी शामिल थे. पुलिस ने कट्टा, खोखा, कारतूस किया बरामद : पुलिस ने रामकुमार के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा, दो जिंदा गोली, काले रंग की मोटरसाइकिल, घटना के समय पहना गया आसमानी रंग का टी-शर्ट, काली टोपी, टी आकार की मास्टर की, वाहन नंबर प्लेट (बीआर01जेए- 6454) दो टुकड़ों में दो हजार नकद, फटा हुआ गमछा, पेचकस व दो रिंच बरामद किया है. छापेमारी दल में शामिल अधिकारी : छापामापी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह, पुअनि उपेंद्र कुमार, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि राजेश मुंडा, पुअनि बीरबल हेंब्रम, आरक्षी बबन राम, बासुदेव मरांडी, मिथिलेश यादव, हवलदार राकेश कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें