चितरपुर. चितरपुर स्थित गर्ल्स उर्दू उच्च विद्यालय में रविवार को अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला इकाई व ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन ने सम्मान समारोह सह कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि आइटा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरफराज आलम व विशिष्ट अतिथि पार्षद सहला परवीन, बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, मुखिया रेहाना खातून, तरन्नुम परवीन, उप प्रमुख अरशद उल्लाह थे. इस दौरान अतिथियों ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. बच्चों को कैरियर गाइडेंस से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि श्री आलम ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें. निष्ठापूर्वक मेहनत करने से ही कामयाबी मिलती है. इस दौरान चितरपुर, गोला, दुलमी, मांडू, रामगढ़ व पतरातू प्रखंड के टॉप टेन में शामिल बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के शाहनवाज खान ने किया. मौके पर डॉ गालिब नस्तर, हाजी रईस खान, मनोव्वर हुसैन, डॉ हैदर अली, इम्तियाज अहमद, दिलावर हुसैन, मुजाजुल हक, दानिश अयाज, मोकार्रम हयात, कारी आरिफ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें