Ramgarh News: खुला नाला बना मौत का कुआं, डूबने से बच्चे की मौत, घर में मची चीख-पुकार

Ramgarh News: जिले के विकासनगर का एक नाला बच्चे के लिए मौत का कुआं बन गया. विकासनगर के गली नंबर 1 के एक नाले में डूबने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना कल गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे की है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

By Dipali Kumari | July 11, 2025 9:58 AM
an image

Ramgarh News | रामगढ़, सलाउद्दीन: रामगढ़ जिले के विकासनगर का एक नाला बच्चे के लिए मौत का कुआं बन गया. विकासनगर के गली नंबर 1 के एक नाले में डूबने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उमेश गोप के 5 वर्षीय बेटे श्रेयांशु के रूप में हुई है. श्रेयांशु केरला सिस्टरर्स स्कूल में यूकेजी का छात्र था. घटना कल गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे की है.

स्कूल से आकर खेलने गया था श्रेयांशु

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे श्रेयांशु केरला सिस्टरर्स स्कूल से घर पहुंचा था. स्कूल का बैग रख कर वह पड़ोस के दोस्त सत्यम के साथ बाहर खेलने चला गया. खेलते हुए बच्चे नाला में पानी बहाव देखने गये. दोनों बच्चे रास्ते में बह रहे घुटने तक पानी में चल कर सड़क से सटे नाला के किनारे पहुंच गये. वहां पहुंचते ही श्रेयांशु का पैर फिसला और वह नाले में गिर गया.

100 मीटर तक खुला हुआ है नाला

नाले में करीब तीन से चार फिट पानी बह रहा था. श्रेयांशु नाला में गिरने के बाद पानी के तेज बहाव से लगभग 500 मीटर बह गया. श्रेयांशु जहां गिरा था वहां नाला 100 मीटर तक खुला हुआ है. उसके बाद नाला के उपर पीसीसी रोड बना हुआ है. 300 मीटर दूर जाकर फिर नाला खुला हुआ है. श्रेयांशु नाला में गिरने के बाद बह कर अंतिम छोर में जाकर झाड़ी में फंसा हुआ था. घटना की जानकारी होने पर बड़ा भाई प्रियांशु गोप, मां छोटी देवी और राहुल राम नाले के पास पहुंचे और श्रेयांशु को नाले से बाहर निकाला. उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रेयांशु के नाले में गिरते ही भाग गया दूसरा बच्चा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया श्रेयांशु और सत्यम दोनों बच्चे पानी में खेल रहे थे. श्रेयांशु जैसे ही नाला में गिरा सत्यम डर कर घर भाग गया. घटनास्थल पर कोई मौजूद भी नही था. सत्यम के रो कर भागने के बाद आस-पास के लोग जानने के लिये नाला के पास पहुंचे, तो पता चला बच्चा बह गया है. श्रेयांशु की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां बार-बार बेहोश हो रही थी.घर के सभी सदस्य काफी सदमे में है.

खुला नाला दे रहा दुर्घटना को बुलावा

इधर मुहल्ले के लोग इस बात को लेकर भयभीत है कि आने वाले दिनों में अपने बच्चों को कैसे इस नाले से बचा कर रखेंगे. बड़े-बुर्जुग सभी लोग इस घटना से डरे व सहमे हुए हैं. खुले हुए नाले से दोबारा फिर इस तरह की बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 20 जिलों को मानसून देगा राहत

Traffic Alert: श्रावणी मेले को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, हर रविवार-सोमवार इन रूटों पर वाहनों की नो एंट्री

देवघर एम्स में बड़ा हादसा, पांच मंजिला भवन से गिरा एमबीबीएस का छात्र, स्थिति गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version