बलकुदरा छाई डैम मामले में अहम बैठक, डीसी ने अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ इन बिंदुओं पर की चर्चा

Ramgarh News: रामगढ़ के भुरकुंडा स्थित बलकुदरा छाई डैम मामले को लेकर चल रहे विवाद में एक अहम बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इधर, विधायक जयराम महतो भी मामले को लेकर गेगदा और रसदा गांव पहुंचे.

By Rupali Das | July 20, 2025 8:05 AM
an image

Ramgarh News | भुरकुंडा (रामगढ़), आलोक कुमार: रामगढ़ का बलकुदरा छाई डैम काफी समय से विवादों में घिरा है. इस मामले पर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में विधायक रोशनलाल चौधरी व ग्रामीण भी मौजूद रहे.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

इस दौरान उपायुक्त ने पीवीयूएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया. साथ ही सर्वे, भूअर्जन, नौकरी, ठेकेदारी कार्य, फसल क्षति, विस्थापित पहचान पत्र, सहकारी समिति निर्माण, फाइनेंशियल लिटरेसी, ग्रिवासं सेल निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों, विधायक व ग्रामीणों के साथ चर्चा की.

ग्रामीणों ने रखा अपना पक्ष

जानकारी के अनुसार, बैठक में ग्रामीणों ने भी अपने पक्ष से सभी को अवगत कराया. इस पर बारी-बारी से उपायुक्त व पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने जानकारी साझा की. वहीं, प्लांट चालू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. इसके अलावा बैठक में ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये सात सूत्री मांग पत्र को लेकर तय हुआ कि प्लांट से विस्थापित प्रभावित 25 गांव के ग्रामीणों की पहचान कर उन्हें विस्थापित पहचान पत्र दिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विस्थापितों को मिलेगी प्राथमिकता

कहा गया कि कंपनी के अंदर व बाहर होने वाले ठेकेदारी कार्यों में विस्थापितों को प्राथमिकता मिलेगी. जमीन के बदले मुआवजा के मामले पर कंपनी सरकार से बात करेगी. कंपनी के अधीन कार्यरत एजेंसियों में रोजगार के लिए कंपनी सूची तैयार करेगी. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने सीओ पतरातू को भूमि जांच का निर्देश दिया.

विधायक ने क्या कहा

मालूम हो कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि कंपनी 340 एकड़ जमीन के बदले मनमाने ढंग से जमीन की घेराबंदी कर रही है. इधर, विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि बैठक में विस्थापितों के अधिकार पर चर्चा हुई है. प्रबंधन व प्रशासन से विस्थापितों को उनका अधिकार देने का वादा कराया गया है.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

रैयतों पर लाठी चली तो बर्दाश्त नहीं करेंगे – जयराम महतो

दूसरी ओर, छाई डैम मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो शनिवार देर शाम गेगदा गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद जयराम महतो रसदा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले.

जयराम ने कहा कि ग्रामीण अपना जायज अधिकार मांग रहे हैं. इनके संघर्ष में साथ हैं. यदि रैयतों पर लाठी चलायी गयी, तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. विधायक ने कहा कि एक लाठी मारने वाले को पटक-पटक कर दो लाठी मारेंगे. ग्रामीण डरे नहीं, बल्कि अपने अधिकार के लिए लड़ने का काम करें. उन्होंने राज्य में विस्थापन को सबसे ज्वलंत मुद्दा बताया.

यह भी पढ़ें सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

यह भी पढ़ें भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version