रांची से अपहृत बच्ची को पटना ले जाना चाहते थे अपहर्ता, एनकाउंटर के डर से छात्रा को छोड़कर भागे

Ranchi Kidnapping Case: अपहृत छात्रा को लेकर भाग रहे अपराधियों के काले रंग की आई20 कार (जेएच01एफयू-6874) तेजी से मांडू की ओर जाने लगा. जैसे ही आई20 कार मांडू के समीप पहुंची, अपराधियों ने देखा कि मांडू पुलिस चेक नाका लगाकर तलाशी ले रही है. पुलिस को देखकर अपराधी कार को पीछे मोड़कर कुज्जू की ओर जाने ही लगे. यह देख मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया.

By Mithilesh Jha | July 30, 2025 7:41 PM
an image

Ranchi Kidnapping Case| कुजू (रामगढ़), धनेश्वर : रांची से अपहृत छात्रा को रांची और रामगढ़ पुलिस की दबिश से 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कुज्जू ओपी में प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार 30 जुलाई 2025 को सुबह करीब 8-9 बजे करबला चौक रांची निवासी डेली मार्केट फल कारोबारी आफताब आलम की पुत्री टोटो से बिशप वेस्टकॉट स्कूल रांची जाने के दौरान रांची सिरमटोली फ्लाईओवर कार पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने टोटो को टक्कर मारते हुए नाबालिग छात्रा को हथियार दिखाकर जबरन कार में बैठाया और रामगढ़ ओर भाग निकले.

रांची पुलिस ने रामगढ़ एसपी को दी जानकारी

छात्रा के अपहरण की सूचना परिजनों ने रांची पुलिस को दी. इसके बाद आईजी मनोज कौशिक, डीआईजी/एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ एसपी को सूचना दी. इसके बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-33 पर पड़ने वाले सभी थाने और ओपी के प्रभारियों को बच्ची के अपहृत होने की सूचना देते हुए नाकेबंदी करने का निर्देश दिया.

काले रंग की आई20 कार से भाग रहे थे अपराधी

अपहृत छात्रा को लेकर भाग रहे अपराधियों के काले रंग की आई20 कार (जेएच01एफयू-6874) तेजी से मांडू की ओर जाने लगा. जैसे ही आई20 कार मांडू के समीप पहुंची, अपराधियों ने देखा कि मांडू पुलिस चेक नाका लगाकर तलाशी ले रही है. पुलिस को देखकर अपराधी कार को पीछे मोड़कर कुज्जू की ओर जाने ही लगे. यह देख मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छात्रा को बौंक ऑफ बड़ौदा के पास छोड़कर भागे अपहर्ता

अपराधियों ने पुलिस के डर से श्रीराम चौक केबीगेट गली आबादी बहुल क्षेत्र में प्रवेश किया. साथ ही पुलिस की दबिश और एनकाउंटर के डर से अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बच्ची को कार से उतारकर कुज्जू चौक की ओर फरार हो गये. उधर, कार का पीछा कर रहे मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार और कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बच्ची को सकुशल बरामद कर ओपी ले आये.

मांडू थाना प्रभारी की तत्परता से बरामद हुई छात्रा

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार की सक्रियता की तारीफ की. कहा कि सदानंद कुमार की त्वरित कार्रवाई से रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उधर, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने भी मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार की प्रशंसा की. कहा कि इनकी तत्परता से ही अपहरणकर्ता डरकर भागे और छात्रा को छोड़ गये.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा

अपहरणकर्ताओं को हर हाल में पकड़ा जायेगा : रामगढ़ एसपी

रामगढ़ एसपी अजय कुमार से बच्ची के अपहरण होने से जुड़े मामले पर पूछे जाने पर इस बात की जांच की जा रही है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा है या लेवी के लिए अपहरण किया जा रहा था. अपराधियों के कार जब्त करने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.

परिजनों ने रामगढ़ पुलिस और थाना प्रभारी सदानंद का जताया आभार

अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी पर उसके पिता आफताब आलम और परिजनों ने रांची और रामगढ़ एसपी अजय कुमार के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार के इस सफल अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पुलिस की सक्रियता के कारण ही हमारी बच्ची सकुशल हमलोगों के बीच है. इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं.

अपहृत छात्रा को पटना ले जाने के फिराक में थे अपहरणकर्ता

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटी बच्ची डरी-सहमी है. छात्रा ने कुजू ओपी परिसर में कहा कि अपहरण होने के बाद अपराधियों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी. अपराधियों ने उसके साथ मारपीट नहीं की. सभी अपराधी आपस में बात कर रहे थे कि वे मुझे (छात्रा को) पटना ले जायेंगे.

अभियान में शामिल थे ये पुलिसकर्मी

अभियान में रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, कुज्जू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अख्तर अली, आशीष गौतम समेत रामगढ़ पुलिस के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

रांची के चुटिया से दिन-दहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के इस इलाके से हुई बरामद

Crime News: गुमला में पुत्र ने टांगी से काटकर पिता को मार डाला, गांव में सनसनी

Shravani Mela 2025: बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण

रात के 12 बजे शहर में घुसा हाथी, जमकर मचाया उत्पात, शौच करने गये युवक की ऐसे बची जान

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version