कुजू. मांडू प्रखंड अंतर्गत छोटकी डुंडी पंचायत के छोटकी डुंडी गांव में 27 जून को भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की रथ यात्रा निकलेगी. इस दौरान श्रद्धालु सभी देवी – देवताओं को सुसज्जित रथ पर बैठाते हैं. रस्सी के सहारे खींच कर ठाकुरबाड़ी से मौसीबाड़ी पहुंचाते हैं. यहां भगवान सात दिन के विश्राम के बाद पुनः आठवें दिन ठाकुरबाड़ी पहुंचते हैं. रथ यात्रा को लेकर समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है. रथ पूजा की तैयारी को लेकर समिति के अध्यक्ष वीरू महतो, सचिव ठाकुर दास महतो, कोषाध्यक्ष आशेश्वर कुमार, सह सचिव राजेश महतो, उप कोषाध्यक्ष अरुण कुमार लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें