फोटो फाइल 4आर-6- मरम्मति करते सडक, फाइल 4आर-7- हेलीपेड पर स्थापित शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा. फोटो फाइल 4आर-8- लुकइयाटांड का हेलीपेड,वरीय संवाददाता रामगढ़. रामगढ़ मुख्यालय से 50 किमी की दूरी सिल्ली मोड तक सोमवार को बडे पैमाने पर सड़क मरम्मत का काम शुरू हुआ. शिबू सोरेन के देहांत होने की सूचना आते ही रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ नेमरा गांव गये. रामगढ़ से नेमरा गांव जाने के दौरान सिल्ली मोड़ तक जगह-जगह पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये थे. पथ निर्माण विभाग रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन कुमार मुंडा के नेतृत्व में काम शुरू हुआ. लगभग सात-आठ स्थानों पर टीम रोड रोलर, पेलोडर, ट्रक व अन्य सामान के साथ मरम्मति कार्य में लगे हुए थे. नावाडीह रेलवे फाटक में मरम्मति का कार्य एक घंटे तक चला, फाटक के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों का जाम लग गया. झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद समेत जिले के आला अधिकारी भी जाम में फंसे रहे. नेमरा गांव का हेलीपेड निर्माण कार्य शिूब सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये हेलीकॉप्टर से आने वालों की भी व्यवस्था की जा रही है. लुकइयाटांड़ मैदान हेलीपेड को ठीक कराया गया है. इस हैलिपेड के बगल में ही शिबू सोरेन के पिता शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा स्थापित है.
संबंधित खबर
और खबरें