महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर

Road Accident in Mandu Ramgarh: रामगढ़ जिले के मांडू में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

By Mithilesh Jha | February 18, 2025 5:29 PM
an image

Road Accident: महाकुंभ से स्नान कर पश्चिम बंगाल के झालदा लौटने के क्रम में मांडू थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के पास श्रद्धालुओं से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. एनएच 33 पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 2 महिला श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 4 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना मंगलवार (18 फरवरी 2025) को दिन में करीब 3 बजे हुई. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

प्रयागराज में डुबकी लगाने के बाद झालदा लौट रहे थे श्रद्धालु

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार संख्या डब्ल्यूबी 56 टी-7408 में सवार लोग महाकुंभ (प्रयागराज) में स्नान करने के बाद अपने घर झालदा लौट रहे थे. मांडू थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के समीप एनएच-33 पर पहले से खड़े ट्रक (जीजे बीटी-4974) को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

घटनास्थल पर ही 2 महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा

घटनास्थल पर ही 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. कार में सवार एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मांडू पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. सभी 4 श्रद्धालुओं की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दूसरी महिला की अब तक नहीं हो पायी है पहचान

मांडू पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. कार को पुलिस थाने ले आयी है. मृतकों में एक महिला का नाम बिंदु महतो बताया जा रहा है. दूसरी महिला के नाम का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें

गुमला में 2 बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, 9 साल की बच्ची ने बताया आंखोंदेखा हाल

18 फरवरी को सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा, यहां चेक करें रेट

कौन हैं निरूप मोहंती? 70 साल की उम्र में मिलिट्री जेट उड़ाने का लाइसेंस हासिल करके रचा इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version