भुरकुंडा. तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण भुरकुंंडा-पतरातू मेन रोड का एक हिस्सा सौंदा डी में करीब डेढ़ फीट धंस गया है. कई जगह दरार पड़ गयी है. हालांकि, आवागमन जारी है. सीसीएल प्रबंधन ने एहतियात धंसे हुए हिस्से की घेराबंदी कर दी है. जहां पर सड़क धंसी है, वहां वर्षों पहले खदान थी. यह सड़क भू-धंसान क्षेत्र में है. बलकुदरा खदान में शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोयले का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहा. भुरकुंडा क्षेत्र में दामोदर व नलकारी नदी उफान पर है. हरिहरपुर-सुथरपुर मार्ग पर होन्हेटांड़ में बने पुल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी से पहुंच पथ को काट दिया, ताकि पानी में पुल न बहे. पुल के एक हिस्से से नीचे की मिट्टी बह गयी है. इसके कारण यह हिस्सा लटक गया है. ग्रामीण अन्य मार्गों से आना-जाना कर रहे हैं. बीच गांव में बनी पीसीसी सड़क के दोनों किनारों की मिट्टी कटकर बह गयी है. जराद के छोटू मुंडा, आरासाह के तुलसी की मिट्टी के घर ढह गये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी व खपरैल घरों को बारिश से काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र में मकई व सब्जी के खेत पानी में डूब गये हैं. इधर, बारिश के कारण भुरकुंडा बाजार में अधिकतर दुकानें बंद रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें