रामगढ़. झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति ने शुक्रवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान जिला समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की. इस अवसर पर समिति के सदस्य चंद्रदेव महतो उपस्थित थे. बैठक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति से संबंधित लंबित मामलों की स्थिति, पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निष्पादन, जनहितकारी योजनाओं की प्रगति आदि विषयों की समीक्षा की गयी. सभापति ने अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. इसके बाद रामगढ़ जिला में संचालित प्रमुख विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता और संवेदनशीलता बरतने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें