जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर गिद्दी सी-नयामोड़ सड़क जाम

जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजपा ने की गिद्दी सी-नयामोड़ सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:57 PM
feature

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग). जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक गिद्दी सी-नयामोड़ मार्ग को जाम किया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. रामगढ़ डीडीसी ने चुंबा व होसिर स्पंज फैक्टरी प्रबंधन तथा कुजू जीएम से बातचीत की. उन्हें अविलंब सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. डीडीसी रॉबिन टोप्पो ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण के लिए हम पहल करेंगे. इसके बाद भाजपा नेताओं ने दोपहर दो बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता व समर्थकों ने सुबह आठ बजे उच्चरिंगा, चुंबा के नजदीक गिद्दी सी-नयामोड़ मार्ग को जाम कर दिया. जिप सदस्य सह भाजपा नेता सर्वेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा व मांडू प्रखंड अध्यक्ष तोकेश सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने 24 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कराया था. निर्माण के बाद कभी भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. पिछले पांच वर्षों से यह सड़क जर्जर है. सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया है. पथ निर्माण विभाग को सीसीएल से एनओसी भी मिल चुका है. इसके बाद भी पथ निर्माण विभाग व प्रशासन गंभीर नहीं है. सड़क निर्माण अविलंब नहीं होगा, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. सड़क जाम व प्रशासन से वार्ता करने वालों में प्रवीण मेहता, बसंत प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, अनिल सोनी, राजदीप प्रसाद, बालगोविंद बेदिया, भीम प्रजापति, महेंद्र साव, संजीत सोनी, रॉकी सिंह, प्रेम राम, शिवनंदन गोप, प्रमोद, सुदामा करमाली, ज्ञानी साव, श्यामनंदन साव, शंकर महतो, महेश महतो, रामप्रकाश महतो, रमेश गुप्ता, लखन साव शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version