भदानीनगर, पतरातू. पतरातू क्षेत्र में दो दिनों से सांड़ का आतंक जारी है. शनिवार की सुबह पतरातू ब्लॉक मोड़ के समीप एक पैदल गुजर रहे धनेश्वर राम व एक बाइक चालक तुलसी महतो को सांड ने घायल कर दिया. हमले से घायल दोनों का इलाज पतरातू स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से राहत दिलाने की मांग की है. उधर, चोरधरा की लपंगा कॉलोनी के लोग पिछले तीन महीने से एक सनकी सांड़ से परेशान हैं. वह अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है. लोगों को घर से निकलने में भी डर लगने लगा है. अभी तक सांड़ रामबली पासवान, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह दारा, बबन सिंह, कुंज बिहारी मुंडा, संतोष नायक, मन्नु महतो, राजेंद्र सिंह, पवन नायक, विजय सिंह, लाली सिंह को घायल कर चुका है. लाली सिंह का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है. विजय सिंह को सांड़ के हमले के बाद 70 टांके लगे थे. विक्की सरकार व उप मुखिया करण सिंह ने बताया कि सांड़ के बारे में डीसी, सीओ, पशु पदाधिकारी को जानकारी दी गयी थी. पशु पदाधिकारी ने जल्द से सांड़ के हमले से लोगों को बचाने के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन टीम आज तक नहीं भेजी गयी है. लोगों ने मामले पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें