चितरपुर. सीबीएसइ द्वारा जारी दसवीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट के परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय से 102 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 70 प्रथम श्रेणी और 32 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. छात्रा साधना कुमारी 91 फीसदी अंक के साथ विद्यालय टॉपर बनी. रूपेश कुमार 90, मानशी पंडा 89, तन्नू भट्टाचार्य 88.6, नीरज कुमार महतो 88.6, प्रियांशु कुमार 88.6, शिवम कुमार 87, रागिनी कुमारी 86.8, शिवम मिश्रा 86.4, दुर्गेश तिवारी ने 85.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
संबंधित खबर
और खबरें