रजरप्पा में स्वच्छता पखवारा का किया गया समापन रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा ने सोमवार को स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया. यह पखवारा सीएसआर योजना के तहत पूरे क्षेत्र में 16 से 30 जून तक मनाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है, बल्कि यह हमारे समाज की सोच और संस्कार का भी प्रतिबिंब है. आयोजन को सफल बनाने पर महाप्रबंधक ने क्षेत्र के विद्यालयों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को बधाई दी. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के बीच पौधे का वितरण कर पर्यावरण की रक्षा पर बल दिया. सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने कहा कि स्वच्छता पखवारा में कई गतिविधियां आयोजित की गयी. इसमें जूट बैग वितरित कर प्लास्टिक का विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया. ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर जोर दिया गया. विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. मौके पर स्टॉफ अधिकारी (एचआर) जयश्री चटर्जी, सहायक प्रबंधक (एचआर) उदय शेखर, यूनियन प्रतिनिधि सीडी सिंह, उमेश महतो, राकेश कुमार, अख्तर आजाद, बिनोद कुमार, चरितर राम, धनेश्वर राम, मनीष पांडे, सुरेंद्र झा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें