रामगढ़/बरकाकाना. सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी कोई अलग नहीं होते हैं. सभी विद्यार्थी मेधावी व सर्वगुण होते हैं. समय, धैर्य, लक्ष्य निर्धारित, नियमित और योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी मेधावी व अलग बन जाता है. उपरोक्त बातें डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मो मुस्तफा मजिद ने कही. परीक्षा के माहौल में विद्यार्थियों को अधिक टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व सलाह को लेकर प्रभात खबर से प्राचार्य ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि अधिक का कोई मापदंड नहीं होता है. बच्चों को तनावमुक्त रहना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार लेने, जंग फूड से दूरी बनाने, ब्लू स्क्रिन, माेबाइल व लैपटॉप के अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करने की बात कही. पढ़ाई के दौरान पीने का पानी साथ में रखने तथा उसका इस्तेमाल करने से पानी में मौजूद ऑक्सीजन आपके दिमाग को थकने नहीं देता है. पढ़ाई हमेशा स्टडी टेबल पर बैठ कर करने से अच्छी होती है. 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए विषयों का चयन बिना किसी दबाव में करना महत्वपूर्ण है. कोई भी विषय कमजोर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा ध्यान व व्यायाम करना श्रेयस्कर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें