अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता : निशि

अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता : निशि

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:58 PM
an image

भुरकुंडा. सेंट्रल सौंदा फुटबॉल मैदान में रविवार को सिदो-कान्हू फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. उद्घाटन जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बड़कागांव विस क्षेत्र की समाजसेवी निशि पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच सनजोन रांची व भुरकुंडा के बीच खेला गया. परिणाम पेनाल्टी शूटआउट से निकला. जिसमें रांची की टीम विजयी रही. टीमों के बीच निशि पांडेय ने पुरस्कार का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कोयलांचल की धरती पर खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे आयोजन से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. क्षेत्र के कई खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में नाम कमा चुके हैं. अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही हूं. उन्हें हर संभव सहयोग किया जायेगा. विजेता टीम को 50 हजार व उप विजेता को 30 हजार रुपये नकद समेत अन्य पुरस्कारर दिये गये. मौके पर अभय सिंह, विजय सोनी, अंकित कुमार, अमन कुमार, रवि बाउरी, अजय कुमार, अवितेश कुजूर, अमन डेनिस, शिओम हेंब्रम, पिंटू कुमार, बटकू कुमार, सौरव कुमार, शोएब, सुनील कुमार, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, शैलेंद्र सिंह, उदय कुमार, दीपक सिंह, मनीष कुमार, रेफरी असीम अंसारी, गंगेश्वर, जीतू बेदिया, डीएन राय, जतरू बेसरा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version