समस्याओं को लेकर जेएलकेएम व आइएल प्रबंधन में वार्ता

समस्याओं को लेकर जेएलकेएम व आइएल प्रबंधन में वार्ता

By SAROJ TIWARY | June 20, 2025 11:07 PM
feature

चितरपुर. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर आइडीएल एक्सप्लोसिव लिमिटेड के प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया था. इसे लेकर प्रबंधन और जेएलकेएम नेताओं के साथ वार्ता हुई. वार्ता में चालक, मजदूर एवं ऑपरेटर को महीने में 26 दिन की ड्यूटी सुनिश्चित करने, चार दिन का अवकाश देने, सभी मजदूरों का गेट पास उपलब्ध कराने, पेमेंट स्लिप हर माह देने पर विचार -विमर्श किया गया. कहा गया कि यहां वेतनमान सरकारी मजदूरी दर से भी कम है. कार्य अवधि के अलावा अतिरिक्त ओटी की मांग की गयी. द्विपक्षीय वार्ता में कंपनी की ओर से उत्पादन प्रबंधक कौशलेंद्र सिंह, बरफुल लाला, अरविंद तिवारी, संवेदक अजीत सिंह मौजूद थे. जेएलकेएम की ओर से केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी, जिलाध्यक्ष देवानंद महतो, मुख्तार अंसारी, तपन महतो, सुधीर अकेला, भारती कुशवाहा, सीता देवी, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी, गोला अध्यक्ष अशोक चक्रपाणि मौजूद थे. केंद्रीय महामंत्री श्री चौधरी ने कहा कि वार्ता के दौरान लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version