रामगढ़. विंसेंट पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप 15 मई से 17 मई तक चला. बच्चों ने मेडिटेशन, योग, पेपर क्राफ्ट, लीफ क्राफ्ट, पेंटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, नृत्य, संगीत जैसी कई गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. समर कैंप के अंतिम दिन विद्यार्थियों को उरीमारी के दामोदर नद तट पर पिकनिक के लिए ले जाया गया. प्रधानाचार्य रितिका रानी ने कहा कि समर कैंप बच्चों में पढ़ाई के तनाव को दूर करता है. समर कैंप बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होता है. मौके पर विद्यालय के धनंजय कुमार, पिंटू गुप्ता, विक्रम सिंह, रणवीर कौर, अनामिका राधा, प्रणिता शिप्रा, तलत परवीन, प्रियंका कुमारी, एकता कुमारी, ललिता सोरेग, सतलाता कुमारी, रिंटू कुमारी, शमा परवीन, प्रियंवदा मिश्रा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें