केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन पर मजदूर हित में दबाव बनाया जायेगा : राघवन रामगढ़. होटल लॉ मेरीटॉल के सभागार में हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के तत्वावधान में मजदूर नेता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वेलफेयर बोर्ड के मेंबर रंजीत पांडे ने की. मुख्य अतिथि कोल फील्ड मजदूर यूनियन के नेता राघवन रघुनंदन व चंद्रशेखर चंदेश्वर सिंह मौजूद थे. मौके पर बताया गया कि हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के सहायक महामंत्री पद पर राघव रघुनंदन व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चंदेश्वर सिंह को मनोनीत किया गया है. यह मजदूरों के हित में है. हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के सहायक महामंत्री राघव रघुनंदन ने केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन पर मजदूर हित में दबाव बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से फेडरेशन का चुनाव नहीं हुआ था. इसके कारण यह समिति निष्क्रिय हो गयी थी. काफी लंबे समय के बाद समिति का पुनर्निर्माण हुआ है. एक बार फिर कोयला मजदूरों के हित में निर्णय लेने की आवश्यकता है. कोयला मजदूरों के लिए आंदोलन और समझौता करने के लिए भी इस समिति ने संकल्प लिया है. राघव रघुनंदन ने कहा कि कोयला मजदूरों के समक्ष कई गंभीर समस्याएं हैं. सार्थक पहल नहीं होने से मजदूर परेशान हो रहे हैं. कोल इंडिया प्रबंधन कमेटी गठित नहीं कर वैसे कर्मचारियों को बीमार अवस्था में ही रख रही है. उनका वेतन भी 50 फीसदी ही भुगतान हो रहा है. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि कोल इंडिया में कई कैडर हैं, जिनके पद पर लोगों का प्रमोशन नहीं हो पा रहा है. 17- 18 वर्षों में कई तकनीकी विकास हो चुके हैं. मशीनों का मॉडल बदल गया और कार्य करने के तरीके बदल गये. मजदूरों को पुराने ही कैडर में रखा गया है. मौके पर सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेंबर खुशी लाल महतो यूनियन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह सहित सभी क्षेत्र के सचिव, अध्यक्ष, पदाधिकारी, केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें