समर कैंप में बच्चों को दिया गया खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण

समर कैंप में बच्चों को दिया गया खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण

By SAROJ TIWARY | June 5, 2025 11:51 PM
feature

घाटोटांड. टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व जयहिंद विद्या निकेतन स्कूल, सोनडीहा में 17 मई से पांच जून तक आयोजित समर कैंप गुरुवार को संपन्न हो गया. इसमें वेस्ट बोकारो सहित व ग्रामीण क्षेत्रों के 500 बच्चे शामिल हुए. इसमें बच्चों को विभिन्न खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया. कैंप को सफल बनाने में प्रशिक्षकों व योग प्रशिक्षक की अहम भूमिका रही. मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. समर कैंप में टाटा मेन हॉस्पिटल वेस्ट बोकारो के सीनियर रजिस्ट्रार डॉ विजय कुमार ने लाइफस्टाइल मैनेजमेंट पर विशेष सत्र का आयोजन किया. तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत आयोजित वाटर बलून शूटिंग में 11 वर्षीय रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. योग सत्र के दौरान दो बालिकाओं ने वृक्षासन में एक घंटे से अधिक समय तक स्थिर खड़े रह कर नया रिकॉर्ड बनाया. 150 बालिकाओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी गयी. योग सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षक महेश धोबी ने किया. टाटा डीएवी स्कूल, चैनपुर के छात्र प्रतीक राज अनुशासित प्रतिभागी के रूप में सम्मानित किये गये. फुटबॉल व हैंडबॉल के लिए 20-20 बालिकाओं की टीम का गठन किया गया. विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद फुटबॉल, एथलेटिक्स व तीरंदाजी में कौशल विकास के लिए 31 बालक-बालिकाओं का चयन फीडर सेंटर के लिए किया गया है. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने कैंप में शामिल सभी प्रतिभागियों सहित प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया. मौके पर डिवीजन के चीफ सीइपी राजेश कुमार, हेड एडमिनिस्ट्रेशन दीपक श्रीवास्तव, मुकेश कुमार प्रसाद, कमलेश कुमार, आदित्य कुमार सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version