भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया

भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया

By SAROJ TIWARY | July 23, 2025 11:34 PM
an image

हर विपदा में एकजुट खड़े रहे हैं कार्यकर्ता : शशिभूषण. भुरकुंडा. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ बरका-सयाल के तत्वावधान में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रिवर साइड बुध बाजार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लोगों ने नयी दिल्ली में हुए समारोह का सीधा प्रसारण देखा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व संघ के अध्यक्ष हिरण्यमय पंड्या के संबोधन को सुना. आंदोलन को लेकर कहा गया कि 24 जुलाई से 17 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि 70 वर्षों में भारतीय मजदूर संघ ने शून्य से शिखर तक की यात्रा की है. देश में आयी हर विपदा के समय भारतीय संघ के कार्यकर्ता समर्पित भाव से खड़े दिखते हैं. मौके पर हरिनाथ महतो, शंभु प्रसाद सिंह, जेपी अग्रवाल, शिवशंकर सिंह, नौशाद आलम, अनिल पासवान, सरोज राणा, ललन प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, सुभाष ओझा, संतोष पांडेय, दिनेश मुंडा, प्रदीप रजवार, सुखचैन सिंह, योगेंद्र शरण, सत्यनारायण गुप्ता, दिनकर कुमार सिंह, फारूख र जा, प्रदीप कुमार, विनोद साव, एएच अंसारी, जगमोहन बेदिया, धामू मांझी, प्रेमजीत मुंडा, सुरेंद्र तिवारी, नौशाद आलम, कन्हैया सिंह उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version