अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की ग्रहण की सदस्यता

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की ग्रहण की सदस्यता

By SAROJ TIWARY | April 24, 2025 11:27 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने गुरुवार को रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में समारोह का आयोजन किया. समारोह में मजदूर नेता संजय बक्शी के नेतृत्व में कई मजदूरों ने अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें मांडू विधायक सह श्रमिक संघ के वरिष्ठ नेता निर्मल महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया. मांडू विधायक सह श्रमिक संघ के नेता निर्मल महतो ने कहा कि हमारी यूनियन अरगड्डा क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे सीसीएल में मजबूत हो रही है. यूनियन के प्रति मजदूरों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. मजदूर नेता संजय बक्शी ने कहा कि श्रमिक संघ लगातार मजदूरों के हित में कार्य कर रहा है. इसलिए दूसरे यूनियन को छोड़ कर हमने श्रमिक संघ की सदस्यता ग्रहण की है. जिन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है, उनमें महेंद्र, बबलू, जयचंद रविदास, हीरालाल, सुनील, गिरधारी, सत्येंद्र चौहान, सुखराम, यशोदा, संध्या, सरस्वती, कसमतिया, अविनाश, तुलसी हैं. इस अवसर पर गुड्डू यादव, बिरजू साव, नागेंद्र कुमार सिंह, प्रभात कुमार, तालेश्वर महतो, कमलेश साव, सत्येंद्र महतो, नंदकिशोर मुंडा, देवकुमार, अजय कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version