बच्चों से पठन – पाठन, मध्याह्न भोजन, खेलकूद की ली जानकारी चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र की बड़कीपोना पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय, बड़कीपोना का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय के छात्र – छात्राओं को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. मुखिया ने बच्चों से बातचीत की और पठन – पाठन, मध्याह्न भोजन, खेलकूद आदि गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों को मन लगा कर पढ़ने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. मुखिया ने मध्याह्न भोजन की जांच कर रोस्टर का पालन करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने काे कहा. निरीक्षण के दौरान दो कक्षाओं में शिक्षक को मौजूद नहीं पाया. लगभग 11:30 बजे शिक्षिका रश्मि बारला कक्षा में पहुंची. मुखिया ने शिक्षिका को बेहतर शिक्षा देने की बात कही. शिक्षिका ने कहा कि आज सिर्फ पांच शिक्षक ही आये हैं. कार्यालय में भी काम करना पड़ता है. ऑनलाइन रिपोर्ट भी देनी पड़ती है. मुखिया ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने की शिकायत पर निरीक्षण के लिए यहां पहुंचे थे. निरीक्षण में दो कक्षाओं में शिक्षक नदारद मिले. बच्चों से पूछताछ के दौरान उन्होंने भी पढ़ाई नहीं होने की बात कही. मुखिया ने कहा कि विद्यालय की समस्याओं की जानकारी उपायुक्त को दी जायेगी. मौके पर मदन पासवान, अभिमन्यु कुमार दांगी, दिलीप कुमार, मंटू प्रसाद, मुकेश प्रसाद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें