….तीसरे तल्ले में स्थित क्लास रूम जा रहा था सौरभ, जमीन पर गिरा …स्कूल प्रबंधन प्राइम अस्पताल ले गया, जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित किया. …रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की होगी पुष्टि : थाना प्रभारी रामगढ़. बाजार समिति के समीप स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र की मौत सोमवार सुबह हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के नौवीं के छात्र पारसोतिया निवासी सौरभ कुमार (15 वर्ष, पिता राजेश कुमार कुशवाहा) सुबह घर से स्कूल पहुंचा. वह लगभग 8:25 बजे स्कूल के तीसरे तल्ले में स्थित अपने क्लास रूम जा रहा था. इसी दौरान क्लास रूम के बाहर जमीन पर गिर पड़ा. स्कूल प्रबंधन के लोग प्राइम अस्पताल कैथा ले गये. यहां उसकी जांच करने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन ने सौरभ के अभिभावक को भी दी. अभिभावक अस्पताल पहुंच कर उसे होप अस्पताल ले गये. यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी रामगढ़ थाना को भी दी. रामगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह कहा कि स्कूल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली गयी है. जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट व तीन चिकित्सकों की टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें