आपराधिक घटनाओं के बाद प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के ठोस कदम उठाये 26बीएचयू0009-सुरक्षाकर्मी. उरीमारी. सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र में रात्रि पाली में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के ठोस कदम उठाया है. पहले रात्रि पाली में ड्यूटी देने वाले होमगार्ड व सीसीएल सुरक्षा कर्मियों के पास हथियार नहीं था. जिसके कारण लूटपाट के इरादे से पहुंचने वाले अपराधियों का सामना नहीं कर पा रहे थे. अपराधी इनके साथ अक्सर मारपीट करते थे और लूटपाट कर चले जाते थे. ऐसे में लगातार वृद्धि के बाद अब जीएम अजय सिंह के आदेश पर रात्रि ड्यूटी के लिए होमगार्ड व सुरक्षा कर्मियों को बंदूक उपलब्ध कराया गया है. इन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. बंदूक मिलने के बाद होमगार्ड जवान व सुरक्षा कर्मियों में आत्मविश्वास देखा जा रहा है. मालूम हो कि अक्सर अपराधियों का दल हथियार के दम पर सीसीएल के वर्कशॉप, स्टोर, पंप हाउस व अन्य जगहों पर लूटपाट को अंजाम देता रहा है. हथियार नहीं रहने के कारण सुरक्षाकर्मी इनका मुकाबला नहीं कर पाते थे. पिछले कुछ महीनों में बढ़ी वारदात के बाद रात्रि पाली में सीसीएलकर्मी काम करने से भी कतराने लगे थे. इससे चिंतित प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से होमगार्ड व सुरक्षा कर्मियों को बंदूक उपलब्ध कराया है. एरिया सुरक्षा पदाधिकारी एनके सिंह ने बताया कि अब सुरक्षा कर्मी अपराधियों का मुकाबला कर सकते हैं. आनेवाले दिनों में और भी सुरक्षा कर्मियों को बंदूकें दी जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें