भुरकुंडा. मार्शल आर्ट शितोरियू कराटे कोंच सेंसाई कंचन दास की देखरेख में एला एंगलाइज स्कूल, भुरकुंडा में कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गयी. नीति कुमारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. कंचन दास ने बताया कि ट्रेनिंग में 40 छात्र-छात्रा शामिल हुए. सभी को पीटी, बेसिक पंच व किक की ट्रेनिंग दी गयी. नीति कुमारी को ऑरेंज बेल्ट मिला. खुशी, आयुषी, प्रियम, दिव्यांशी, अंतरा, नताशा, कनक, मिस्टी, महक, अन्वी, अनुष्का, मोहित, अर्पित, नैतिक, हंसराज, अनमोल, अनित, अंशु, आयुष, आदित्य, प्रजल, ओंकार को सफेद बेल्ट दिया गया. प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग जरूरी है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. वे सेल्फ डिफेंस में सक्षम बनते हैं. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका शबाना परवीन का योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें