बरकाकाना. आरपीएफ ने शुक्रवार रात बरकाकाना स्टेशन पर खड़ी पलामू एक्सप्रेस से अवैध शराब बरामद की. इस संबंध में उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक पी मीणा के साथ ट्रेन संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस के ए वन कोच की जांच कर रहे थे. उसी दौरान बाथरूम से सटे डस्टबीन में प्लास्टिक के झोला लावारिश अवस्था में दिखा. देखने पर बोतल टकराने की आवाज आयी. थैला देखने पर 12 पीस किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर, पांच पीस रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, दो पीस रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, एक पीस रॉयल चैलेंजर फाइनेस्ट प्रीमियम डीलक्स व्हिस्की बरामद की गयी. इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें