चितरपुर में विभिन्न अखाड़ों के बीच शस्त्र का वितरण

चितरपुर में विभिन्न अखाड़ों के बीच शस्त्र का वितरण

By SAROJ TIWARY | March 23, 2025 10:55 PM
an image

चितरपुर. रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को चितरपुर बाजार टांड़ में भारतीय जनता पार्टी ने पारंपरिक शस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला मंत्री संजय प्रभाकर शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महावीर अखाड़ों के अध्यक्ष व सचिव के बीच पारंपरिक तलवार, लाठी व अन्य शस्त्र का वितरण किया. सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि शस्त्र का वितरण करना रामनवमी पूजा की परंपरा को सशक्त करने और शोभा यात्रा में दंड – शस्त्र की कला कौशल का प्रदर्शन बरकरार रखने की पहल है. उन्होंने कहा कि शस्त्र के साथ विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी जुलूस के दौरान अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. सांसद ने कहा कि देश में कुछ लोगों द्वारा सनातन धर्म को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हमलोगों को एकजुट रहकर जात पात की दीवार को तोड़ते हुए सनातन एकता को सुदृढ़ करने की जरूरत है. मौके पर युगेश महतो, रमेश प्रसाद वर्मा, पीएन सिंह, गणेश स्वर्णकार, अर्जुन वर्मा, चंद्रशेखर पटवा, अयोध्या प्रसाद वर्मा, मुकेश यादव, अमृतलाल पटवा, किशोर महतो, ओमप्रकाश चौधरी, सतीश मुंडा, खेदन स्वर्णकार, कमल महतो, नंदू पांडेय, अजय पटवा मौजूद थे. गोला में भी अस्त्र-शस्त्र का वितरण गोला : गोला के आरएस सेलिब्रेशन परिसर में शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा रामनवमी उत्सव को लेकर गोला प्रखंड के विभिन्न अखाड़ा के अध्यक्ष सचिव के बीच अस्त्र-शास्त्र का वितरण किया गया. जिसमें सांसद ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर लाठी खेल का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि लाठी आत्मरक्षा के लिए जरूरी है. उन्होंने रामनवमी की शुभकामनाएं उन लोगों को दी. मौके पर मंडल अध्यक्ष बबलू साव, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, महामंत्री जितेंद्र साहु, स्नेहलता चौधरी, संतोष कुशवाहा, रवी कुमार, मंशु बेदिया, हरिश बर्मन, सचिन कुमार, विकास मणि पाठक, उत्तम कुशवाहा, देवंती देवी, सुलेखा देवी, ममता सोनी, प्रमोद रजवार, उज्जवल चक्रवर्ती, प्रदीप कुशवाहा, महेंद्र प्रजापति, सूरज वर्मा, जीतलाल मुंडा, रामकुमार नायक, ललन कुशवाहा, संदीप कुमार, प्रकाश कपुर, प्रदीप ठाकुर, दीपक केशरी, नवीन कुमार, मदन दास, अजय कुशवाहा, बिनोद प्रसाद, सुरज प्रसाद, अनुज प्रसाद, संतोष साव, जीतेंद्र प्रजापति, सुधीर महतो आदि लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version