शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार 5 अगस्त को पैतृक गांव नेमरा में, छोटे बेटे बसंत देंगे मुखाग्नि, राहुल गांधी और खरगे होंगे शामिल
Shibu Soren Funeral: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में आज सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव नेमरा के बड़का नाला के पास मंगलवार (पांच अगस्त) दोपहर 2 बजे होगा. छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. अंतिम संस्कार में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई गणमान्य शामिल होंगे.
By Guru Swarup Mishra | August 4, 2025 4:06 PM
Shibu Soren Funeral: रामगढ़, सलाउद्दीन-दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज सोमवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पैतृक गांव नेमरा के बड़का नाला के पास गुरुजी का अंतिम संस्कार मंगलवार (पांच अगस्त) दोपहर 2 बजे होगा. पारंपरिक रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. नेमरा गांव के मुखिया जीत लाल टुडू और दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने यह जानकारी दी है. इनके अंतिम संस्कार में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई गणमान्य शामिल होंगे.
आज रात मोरहाबादी आवास में रहेगा गुरुजी का पार्थिव शरीर
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम झारखंड विधानसभा पहुंचेगा. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय और रात में मोरहाबादी आवास में रहेगा. मंगलवार की सुबह रांची के मोरहाबादी से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए प्रस्थान करेगा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि वे झारखंड जाएंगे और शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके साथ राहुल गांधी भी होंगे. दोनों अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .