कुजू में प्रकाशोत्सव पर निकाली गयी शोभा यात्रा

कुजू में प्रकाशोत्सव पर निकाली गयी शोभा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:19 PM
feature

कुजू. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कुजू ने शोभायात्रा निकाली. इस दौरान गुरुद्वारा प्रधान अरविंदर सिंह बग्गा के कुंदरिया बांध, डटमा मोड़ स्थित आवास से फूलों से सुसज्जित वाहन पर सवार पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. शोभायात्रा के आगे भगवा वस्त्र धारण किये पंज प्यारे कुलबीर सिंह, सनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, प्रभजोत सिंह व पांच सीखनी में चरणजीत कौर, मीठी कौर, मनप्रीत कौर, सिमरजीत कौर, गुरप्रीत कौर चल रहे थे. गुरु के वाहन के पीछे चल रही महिलाएं गुरु का गुणगान कर रही थीं. गायक जॉली छाबड़ा, गुड़िया छाबड़ा, मोहन छाबड़ा ने गुरु का गुणगान किया. टाटा नगर की गतका पार्टी के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाया. यात्रा डटमा मोड़, कुजू बस्ती, कुजू चौक, ट्रांसपोर्ट नगर का भ्रमण कर गुरुद्वारा परिसर आकर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा का स्वागत डटमा मोड़ में मुखिया जयकुमार ओझा व शिव मंदिर कुजू के समीप आरएसएस, हिंदू जागरण मंच व विश्व हिंदू परिषद ने किया. कुजू चौक में बग्गा मार्केट के दुकानदारों ने चाय-पानी की व्यवस्था की थी. शोभायात्रा में मांडू विधायक तिवारी महतो, प्रवीण मेहता, रंजीत सिन्हा, नरेश महतो, तेजनाथ महतो, लालचंद महतो, दयामंती देवी, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, धर्मराज राम, गुड्डू सिंह, जयकिशोर महतो, अखिलेश सिंह, अजीत सिंह, आकाश ओझा, अरविंदर सिंह बग्गा, मंजीत सिंह पप्पू, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह गुंडे शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version