गिद्दी. करमा परियोजना की घटना को अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. सिरका परियोजना क्षेत्र के पराड़ू नाला, काजू बगान सहित अन्य जगहों पर अवैध उत्खनन स्थल रहे है. प्रबंधन ने अवैध उत्खनन स्थलों को डोजरिंग करा दिया है. इसके वाबजूद इन अवैध उत्खनन स्थलों पर कोयला चोरों की नजर है. कोयला चोर अवैध उत्खनन स्थलों से कोयला निकालने की फिराक में है. सिरका परियोजना के कोयला स्टॉक व अन्य जगहों से लोग कोयला चोरी बराबर करते है. कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कई कदम उठाये जा रहे है. सुरक्षाकर्मियों ने अभियान चलाकर सिरका व रैलीगढ़ा क्षेत्र से एक-दो माह के अंदर काफी मात्रा में कोयला जब्त किया है. सुरक्षाकर्मियों का यह अभियान अब भी जारी है. सूत्रों से पता चला है कि रैलीगढ़ा एमपीआइ क्षेत्र से कुछ लोग कोयला खनन करते है. लोगों से पता चला है कि अवैध उत्खनन स्थल बना दिया है. सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी मिल गयी है. सुरक्षाकर्मी जल्द ही इसकी जांच पड़ताल करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें