जिले के थाना प्रभारियों के साथ एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसपी अजय कुमार ने की. बैठक में लंबित व अति संवेदनशील कांडों की समीक्षा की गयी. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना के ओपी प्रभारियों को संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों का प्रोफाइल तैयार कर निगरानी बढ़ाने को कहा. जेल से बाहर आये अभियुक्तों एवं उनके जमानतदारों का सत्यापन कर उन पर भी निगरानी रखने, महिला उत्पीड़न, पोक्सो व बलात्कार मामलों का निष्पादन दो माह में करने, सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने, दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगवाने, डायल 112 की शिकायतों का समय पर निपटारा करने, गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट को एनएएफआइएस पर अपडेट करने व स्कूल, कॉलेजों में साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर अभियान चलाने को कहा. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर वाहन चेकिंग करने, सक्रिय गिरोहों की जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करने, थाना में आने वाले आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने को कहा. वीआइपी गतिविधियों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने, थाना में तैनात पुलिसकर्मियों को वर्दी में रहने, एनडीपीएस मामलों में अन्य राज्यों से गिरफ्तारी करने, जब्त डोडा, गांजा को न्यायालय के आदेश से नष्ट करने को कहा. एसआइटी टीम को सम्मानित किया : पुलिस अधीक्षक ने भदानीनगर ओपी अंतर्गत भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में गोली चलाने की घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली एसआइटी टीम को सम्मानित किया. इसमें आइपीएस सह एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी, पुनि सत्येंद्र कुमार सिंह, पुअनि सह थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि ब्रह्मदत कुमार, पुअनि निर्भय कुमार गुप्ता, पुअनि कैलाश कुमार, पुअनि उमाशंकर कुमार वर्मा, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि शिवा कच्छप, पुअनि कुणाल कुमार, पुअनि विक्रम तिग्गा शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें