चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र की लारीकलां पंचायत के नावा बांध तालाब में मंगलवार देर रात वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान लारीकलां निवासी सोहन महतो (60 वर्ष) पिता स्व शिबू महतो के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सोहन महतो अपने पुत्र के साथ पैदल घर की ओर लौट रहे थे. इसी बीच, उन्होंने तालाब के दूसरे छोर पर स्थित अपने घर जाने के बदले नावा बांध तालाब को तैर कर उस पार घर जाने का प्रयास किया. तैरते हुए जब वह बीच तालाब में पहुंचे, तो मिट्टी में फंस जाने के कारण उनकी मौत हो गयी. इस बीच, पुत्र द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये और तालाब में खोजने का प्रयास करने लगे. देर रात होने के कारण खोजने में काफी परेशानी हुई. दूसरे दिन गोताखोरों ने खोजने का प्रयास किया. कुछ लोग जाल लगा कर, तो कुछ लोग झग्गर की सहायता से शव को निकालने का प्रयास किया. दोपहर 12 बजे तक शव नहीं मिला. इसके बाद जेसीबी मंगा कर रास्ते को काट कर तालाब में भरे पानी को निकालने का कार्य शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद घटना के लगभग 16 घंटे बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. घटना को लेकर मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर नायक व झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रशेखर पटवा ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें