कार्यशाला में एपेक्स के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

कार्यशाला में एपेक्स के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

By SAROJ TIWARY | April 30, 2025 11:51 PM
an image

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों को एक्टिविटी धारित शिक्षण (एबीएल) की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करना और कक्षा प्रबंधन के आधुनिक तरीकों को समझाना है. सत्र के दौरान प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को बताया कि कैसे सकारात्मक व्यवहार सुदृढ़ीकरण, समय प्रबंधन, छात्र सहभागिता बढ़ाने वाली रणनीति एवंं स्पष्ट निर्देश देने से कक्षा का वातावरण अनुशासित और सहयोगपूर्ण बनाया जा सकता है. प्रथम सत्र में अन्नु कुमारी ने बताया कि कैसे खेल, समूह कार्य, कहानी कहानियां, प्रोजेक्ट्स और अन्य क्रियाशील गतिविधियां छात्रों की रुचि और समझ दोनों को बढ़ावा देती है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्वेता मिश्रा ने कहा कि हिंदी विषय के प्रति शिक्षण का उद्देश्य केवल भाषा सिखाना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में सोचने, समझने और अभिव्यक्त होने की क्षमता का विकास करना है. अंकिता गुप्ता, सारिका किंडो व अनामिका पाठक ने शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. निदेशक भागीरथ कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र शिक्षक समुदाय को सशक्त बनाते हैं और उन्हें नयी शिक्षण विधियों से जोड़ता है. कार्यशाला में 50 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version