रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की गोष्ठी हुई. इसका शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं अध्यक्ष सुलेखा देवी ने किया. उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और घर दोनों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संकल्पना है कि बच्चे मातृभाषा में अधिक से अधिक अध्ययन करें. अभिभावकों का स्वागत शिक्षिका रानी कुमारी ने किया. डॉ गायत्री कुमारी ने गोष्ठी के महत्व पर प्रकाश डाला. संचालन शिक्षिका ललिता गिरि व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका पूनम सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य विदेश सिंह, ज्योति कुमारी, रोहित राज, दुर्गा प्रसाद, सत्येंद्र मिश्रा, देव कुमार, अनूप झा का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें