..धर्म यात्रा का उद्देश्य आदिवासी मूलवासी को जागरूक करना: किरण मुंडा

धर्म यात्रा का उद्देश्य गांव, घर, आदिवासी समाज में भ्रमण कर संविधान में मिले अधिकारों से वंचित रह रहे आदिवासी मूलवासी को शिक्षा के प्रति जागरूकता व नशामुक्ति अभियान कर जागरुक करना.

By VIKASH NATH | June 2, 2025 10:04 PM
an image

धर्म यात्रा रैली का ओरला आदिवासी समाज के लोगों ने किया स्वागत कटकमसांडी पत्थलकुदवा सरना स्थल से निकाली गयी यात्रा कुजू पहुंची फोटो फ़ाइल संख्या 2 कुजू: यात्रा का स्वागत करते लोग, 2 कुजू ए: यात्रा में शामिल लोग कुजू. धर्म यात्रा का उद्देश्य गांव, घर, आदिवासी समाज में भ्रमण कर संविधान में मिले अधिकारों से वंचित रह रहे आदिवासी मूलवासी को शिक्षा के प्रति जागरूकता व नशामुक्ति अभियान कर जागरुक करना. उक्त बातें जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रही जय सरना ट्रस्ट के केंद्रीय सचिव अधिवक्ता किरण मुंडा ने कही. वह आदिवासी मूलवासी समाज को जागरूक करने के लिए कटकमसांडी पत्थलकुदवा सरना स्थल से निकाली गयी यात्रा धर्म अड्डा रैली में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि आदिवासी समाज के धर्म, संस्कृति परंपरा, जल, जंगल जमीन को बचाये रखना है. किसी भी हालात में धर्म परिवर्तन न करें. आज झारखंड में जो स्थिति उत्पन्न है आदिवासी समाज के साथ अपने ही हक अधिकार से बेघर होने को मजबूर हैं. चाहे धर्म कि बात हो या सरना कोड,जल, जंगल,जमीन की बात हो. झारखंड में गरीब आदिवासी समाज के साथ अत्याचार हो रहा है, इसलिए आपको शिक्षित व जागरूक होना ही पड़ेगा. इससे पूर्व रैली के पहुंचने पर पाहन हरिहर मुंडा तथा जितेंद्र मुंडा ने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार लोगों का चरण धोकर स्वागत किया. यात्रा को क्षेत्र के भ्रमण कराते हुए अखरा से नाचते-गाते विदा किया गया. मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उमेश करमाली, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कैलाश करमाली, रानी देवी, ममता देवी, सुलेखा देवी, विशाल मुंडा, दिनेश बेदिया, हीरामनी उरांव, अनिता देवी, किरण उरांव, गीता देवी, सोनी देवी, कृति मुंडा, निशा उरांव, कुमारी लक्ष्मी मुंडा, पूजा कुमारी, रेशमी कुजूर, रोशनी कुजूर, रुपा मुंडा, निशु मुंडा, वर्षा मुंडा, सनतना मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, सौरभ बेदिया, आनंद उरांव, बादल सिंह मुंडा,वनिश उरांव,राजेश उरांव आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version