रामगढ़. बंगाल के पुरुलिया जिले की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को आवेदन दी है. आवेदन में चितरपुर निवासी प्रमोद प्रजापति पर ब्लैकमेलिंग करने व शादी तुड़वाने की शिकायत की है. युवती बोरोबिंग रजरप्पा में मामा राजेंद्र करमाली के घर रह रही है. युवती ने कहा है कि चितरपुर निवासी प्रमोद प्रजापति से उसकी जान-पहचान हुई थी. इस दौरान प्रमोद ने शादी का झांसा देकर उसकी आपत्तिजनक फोटो लिया था. जब भी उससे शादी की बात की तो प्रमोद ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद मैंने युवक से मिलना-जुलना बंद कर दिया. परिजनों ने मेरी शादी सात जुलाई को दुलमी प्रखंड के एक गांव में तय कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही प्रमोद ने मुझे फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया में डालने की ब्लैकमेलिंग करते हुए शारीरिक संबंध स्थापित करने की मांग करने लगा. मेरे इंकार करने पर उसने मेरे मंगेतर का मोबाइल नंबर पता कर उसके व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो भेज दिया. इससे मेरी शादी टूट गयी. इसके साथ ही प्रमोद के द्वारा मुझे धमकी दी गयी कि उसकी बात नहीं मानी गयी, तो फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. युवती के परिजनों ने रजरप्पा थाने में इसकी शिकायत की. परंतु मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. पीड़िता ने एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें