गोला. भारतीय जनता पार्टी बरलंगा मंडल की बैठक हारूबेड़ा के लोहिया भवन में शनिवार को हुई. बैठक में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि सांसद तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत 29 जून को नर्सिंग स्थान मंदिर प्रांगण, हजारीबाग से सांसद करेंगे. इस योजना के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के 65 यात्रियों को तीर्थ दर्शन कराया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि मनसु बेदिया ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर मंडल क्षेत्र में दो हजार आमंत्रण कार्ड बांटे जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता मंडल के महामंत्री त्रिलोचन प्रजापति ने की. संचालन प्रदीप कुशवाहा ने किया. बैठक में मनोज महतो, सुभाष रजवार, बद्री प्रसाद साहू, अजय पांडेय, सुभाष महतो, जितेंद्र महतो, बबलू कुमार, जियालाल रजवार, किशोरी रजवार, सुरेंद्र करमाली, सत्येंद्र महतो मौजूद थे. गोला मंडल में भी बैठक कर सांसद तीर्थ दर्शन योजना की तैयारी पर चर्चा की गयी. बताया गया कि काशी, अयोध्या, विंध्याचल, प्रयागराज का भ्रमण बस से कराया जायेगा. मौके पर बबलू साव, जितेंद्र साहू, प्रीतम झा, रवी हाजरा, संतोष कुशवाहा, विकास मणि पाठक, सचिन कुमार, ललन कुशवाहा, हरिश बर्मन, सूरज वर्मा, नंदकिशोर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें