रामगढ़/बरकाकाना
ट्रेन के परिचालन का समय : टाटानगर से ट्रेन संख्या 21893 टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे खुलकर चांडिल सुबह 6.10 बजे, मुरी सुबह 7.13 बजे, बरकाकाना सुबह 8.30 बजे, डालटनगंज सुबह 10.42 बजे, गढ़वा रोड सुबह 11.50 बजे, सोननगर में दोपहर 1.10 बजे, गया दोपहर 2.30 बजे और पटना दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 21894 पटना स्टेशन से 01.20 बजे खुलेगी. गया आगमन 14.40, प्रस्थान 14.45, सोननगर आगमन 15.55, प्रस्थान 16.05, गढ़वा रोड आगमन 17.35, प्रस्थान 17.40, डालटेनगंज आगमन 18.03, प्रस्थान 18.05, बरकाकाना आगमन 20.50, प्रस्थान 20.55, आगमन मुरी 21.50, प्रस्थान 21.52, आगमन चांडिल 22.53, प्रस्थान 22.55, टाटानगर 23.55 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है