यातायात नियमों के पालन व ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने का संकल्प

यातायात नियमों के पालन व ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने का संकल्प

By SAROJ TIWARY | May 17, 2025 11:49 PM
feature

रामगढ़. रामगढ़ टैक्सी में यूनियन की बैठक गोला रोड स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने की. मौके पर इंस्पेक्टर सह यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे व अरुण कुमार सिन्हा उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वाहन चालकों की भूमिका पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सभी टेंपो चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन में दाहिनी ओर रॉड लगा कर उसे लॉक करेंगे. सभी चालकों के लिए एक निर्धारित ड्रेस कोड भी लागू किया जायेगा. रामगढ़ में यातायात व्यवस्था बनाने व जाम की समस्या से निजात दिलाने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन बलजीत सिंह बेदी ने किया. बैठक में पुलिस विभाग के मुन्ना सिंह व शंकर प्रसाद समेत यूनियन के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद सलीम, राजू पासवान, धर्मेंद्र कुमार, बारिक खान, मंटू खान, अब्दुल रशीद, प्रदीप कुंडा, शंकर रजक, मोहम्मद करीम, निर्मल करमाली, अशोक व अनिल नायक उपस्थित थे. बैठक में ओरमांझी लाइन, रांची लाइन, भुरकुंडा, पतरातू, घाटोटांड़, कूजू, बरकाकाना, सारूबेड़ा के यूनियन प्रतिनिधि व वाहन चालक मौजूद थे. सभी ने एकजुट होकर यातायात नियमों के पालन व शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version