उर्दू पढ़ने-लिखने वालों को प्रोत्साहित करें : डॉ शाहनवाज

उर्दू पढ़ने-लिखने वालों को प्रोत्साहित करें : डॉ शाहनवाज

By SAROJ TIWARY | June 1, 2025 11:06 PM
feature

रामगढ़. अंजुमन फरोग-ए-उर्दू रामगढ़ जिला इकाई की बैठक रविवार को अल फातिमा गर्ल्स हाई स्कूल में हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी रइस खान ने की. बैठक में अंजुमन फरोग-ए-उर्दू उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि उर्दू सिर्फ एक जुबान नहीं, बल्कि एक तहजीब है. उर्दू बोलना, पढ़ना व लिखना मतलब अपनी तहजीब को जिंदा रखना है. उर्दू पढ़ने-लिखने वालों को प्रोत्साहित करना चाहिए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 22 जून को उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, चितरपुर में अंजुमन फरोग-ए-उर्दू जिला इकाई व आइटा के संयुक्त तत्वावधान में जिले के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने उर्दू विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया है. इसके लिए मैट्रिक, इंटर, बीए व एमए के उर्दू पर्चे में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म भर कर जमा करना होगा. योग्य विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. संचालन कारी सज्जाद अहमद बरकाती ने किया. बैठक में डॉ शाहनवाज खान, हाजी रइस खान, कारी सज्जाद अहमद बरकाती, मो असलम, शाहिद अंसारी, आदिल अंसारी और रमीज रजा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version