केदला. झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. उम्मीदवार लोगों को छलने का काम करेंगे. चुनाव के दौरान धन-बल के सहारे उम्मीदवार विधानसभा में जाने का प्रयास करेंगे. उन लोगों को चिह्नित करने की जरूरत है. उक्त बातें मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा के पूर्व विधायक जेपी पटेल ने इचाकडीह पंचायत में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं से कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकास की दौड़ में काफी आगे ले जाना है. मांडू की जनता ने हमेशा आशीर्वाद दिया है. इस बार भी विकास के नाम पर वोट देगी. विधायक रह कर लोगों के हित में हमने काम किया है. जनता का आशीर्वाद मिला, तो आगे भी विकास का काम जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी के मांडू प्रखंड अध्यक्ष सागर ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करें. इस अवसर पर बसंत कुमार महतो, शिव कुमार गंझू, मूलचंद, अजय रजवार, ठाकुर संतोष सिंह, रंजीत महतो, जानकी रजवार, डालचंद महतो, बाजीराम महतो, गोविंद मांझी, विजय राजभर, अजीत कुमार, रोहित कुमार, जालेश्वर महतो, चंदन कुमार, संजय कुमार, किस्मत महतो, आकाश उरांव, महेश कुमार, महावीर महतो, मुकेश कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें