मांगें पूरी नहीं होने आंदोलन की चेतावनी
फोटो फाइल : 14 चितरपुर ए – वन कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
फोटो फाइल : 14 चितरपुर बी – घायल युवक
:- तीन दिनों से हाथियों का उत्पात जारी
गोला. गोला वन क्षेत्र के हेसापोड़ा एवं सुतरी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को वन कार्यालय पूरबडीह पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिनों से लगातार हमारे क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. हाथियों ने दर्जनों लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. साथ ही फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं. रात में विजय सिंह को हाथियों ने पटक कर घायल कर दिया. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रामगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद भी वन विभाग के द्वारा किसी प्रकार से कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर समस्या को अनसुना करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जंगली हाथियों के पहुंचने की सूचना देने के बाद भी विभाग के कोई पदाधिकारी गांव नहीं पहुंचते हैं. साथ ही अब तक जितने भी लोगों का मकान या फसल का क्षति हुई है. उसका भी मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने क्षतिपूर्ति मुआवजा एवं हाथियों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. साथ ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. पंचायत के मुखिया सतीश कुमार मुर्मू ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण आज हम लोग सैकड़ों की संख्या में वन कार्यालय पहुंचने के लिए मजबूर हुए हैं. हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. इसके बाद ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से भी मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. इस पर सीओ ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मानो देवी, अर्जुन प्रसाद, इरशाद अंसारी, धर्मेंद्र बेदिया, रामदास सिंह, बलदेव सिंह, कृष्ण सिंह, दशरथ महतो, बिरसाय बेदिया, तपेश सिंह, चंदन तुरी, ऋषि, दीपक, नेपाल बेदिया, अरुण बेदिया, पंकज तुरी, मुकेश बेदिया, चरका बेदिया, काशीनाथ बेदिया, जलेश्वर बेदिया, बलीराम मुर्मू, त्रिलोकी बेदिया, मनु बेदिया, जलेश्वरी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है