रामगढ़. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वाद- विवाद प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मनमोहन सिंह लांबा, प्रधानाचार्य हरजाप सिंह व हेडमिस्ट्रेस मधुश्री थे. प्रतियोगिता का उदघाटन दीप जला कर किया गया. इसमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता का विषय इंटरनेट का प्रभाव था. पक्ष में विद्यार्थियों ने इंटरनेट को ज्ञान, सूचना और वैश्विक संपर्क का अद्भुत माध्यम बताया. विपक्ष में विद्यार्थियों ने इसके दुष्प्रभावों जैसे समय की बर्बादी, मानसिक तनाव व सामाजिक दूरी पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में प्रिंस, इशिका जैन, श्रेया कुमारी, तरुण कुमार, आस्था सिंह, निमित्त कुमार, अश्विन कुमार को सम्मानित किया गया. मौके पर हरपाल सिंह अरोड़ा, सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, कुलजीत सिंह कालरा, गुरप्रीत सिंह जॉली, सतिंदर सिंह होरा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें