दामोदर पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

दामोदर पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

By SAROJ TIWARY | June 22, 2025 12:30 AM
feature

गिद्दी. अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है. पुल से अब सिर्फ हल्के वाहन ही गुजरेंगे. अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी अंशु अग्रवाल, उमाशंकर व दीपक कच्छप ने शनिवार को दामोदर पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने महसूस किया कि भारी वाहनों के गुजरने से पुल में काफी कंपन हो रहा है. इस दृष्टिकोण से अधिकारियों ने यह कदम उठाया है. अधिकारियों ने कहा कि लोड या खाली भारी वाहन को पुल से नहीं गुजरने दिया जायेगा. पुल के दोनों छोर पर बरका-सयाल तथा अरगड्डा कोयला क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों को पहले से ही तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पुल से फिलहाल हल्के वाहन को ही गुजरने दिया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र की परियोजनाओं से कोयला ढुलाई बारिश के कारण दो-तीन दिन पहले ही पुल से रोक लगा दी गयी है. मालूम हो कि लोग लंबे समय से दामोदर पुल की मरम्मत व निर्माण की मांग कर रहे हैं. लोगों ने आंदोलन के तौर पर विरोध प्रदर्शन भी किया. जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी आवाज उठायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version