गिद्दी. अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है. पुल से अब सिर्फ हल्के वाहन ही गुजरेंगे. अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी अंशु अग्रवाल, उमाशंकर व दीपक कच्छप ने शनिवार को दामोदर पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने महसूस किया कि भारी वाहनों के गुजरने से पुल में काफी कंपन हो रहा है. इस दृष्टिकोण से अधिकारियों ने यह कदम उठाया है. अधिकारियों ने कहा कि लोड या खाली भारी वाहन को पुल से नहीं गुजरने दिया जायेगा. पुल के दोनों छोर पर बरका-सयाल तथा अरगड्डा कोयला क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों को पहले से ही तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पुल से फिलहाल हल्के वाहन को ही गुजरने दिया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र की परियोजनाओं से कोयला ढुलाई बारिश के कारण दो-तीन दिन पहले ही पुल से रोक लगा दी गयी है. मालूम हो कि लोग लंबे समय से दामोदर पुल की मरम्मत व निर्माण की मांग कर रहे हैं. लोगों ने आंदोलन के तौर पर विरोध प्रदर्शन भी किया. जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी आवाज उठायी है.
संबंधित खबर
और खबरें